Table Tennis Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते देखे जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स को बड़ी ही हैरानी होती है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर हर किसी के होश उड़ाते देखा जा रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स की हंसी ही नहीं रुक रही है. वहीं वीडियो (Viral Video) में एक मैच रेफरी को अच्छी खासी किस्मत की मार पड़ते देखा जा रहा है.


वीडियो में एक इंडोर स्टेडियम के अंदर कई टीमों को एक साथ अलग-अलग कोर्ट पर टेबल टेनिस खेलते देखा जा रहा है. इस दौरान एक कोर्ट पर चल रहा मैच सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है. वीडियो में पहले तो यूजर्स को दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छी भिड़ंत देखने को मिलती है. वहीं अचानक से पूरा माहौल एक खिलाड़ी की गलती से बदल जाता है.






खिलाड़ी के हाथ से छूटा ​रैकेट


वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्राइंग टू मेक योर मूड बैटर नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें टेबल टेनिस खेल रहा एक प्लेयर खेल के दौरान कुछ ज्यादा ही फुर्ती दिखाता है और बॉल पर जोर से शॉट लगाते समय टेनिस ​रैकेट पर अपनी पकड़ कमजोर कर देता है. जिससे वह उसके हाथ से छूट जाती है.


रेफरी को जा लगा ​रैकेट


खिलाड़ी के हाथ से छूटी ​रैकेट सीधे जाकर मैच के रेफरी को जा लगती है. जो कुछ ही दूरी पर कुर्सी पर बैठा मैच को देख रहा है. ​रैकेट के लगते ही रेफरी जमीन पर गिर पड़ता है. वहीं किसी को कुछ भी समझ नहीं आता है कि अचानक क्या हो गया. इसके बाद खिलाड़ी रेफरी को उठाने के लिए दौड़ पड़ते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः
Video: बातों में उलझाकर डॉक्टर ने लगा दिए दो इंजेक्शन, बच्ची को पता भी ना चला