Oo Antava Mawa (ऊ अंतवा मावा) एक ऐसा गाना जिस पर हर कोई डांस करके अपनी रील बनाता है और फेमस हो जाता है. पुष्पा फिल्म का यह गाना रिलीज होने के बाद से अब तक ट्रेंड में बना हुआ है. कई लोग इस गाने के जरिए अपनी वीडियो को वायरल करवा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर तो पुष्पा के फैन हैं. ऐसे में एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़किया Oo Antava Mawa गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. लेकिन इस वीडियो में ट्विस्ट तब आता है जब एक अंकल बीच में आकर गाने के किरदार पुष्पा के मूव्स करने लग जाते हैं, यकीनन इसे देखकर आपका दिन ही बन जाएगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़कियां Oo Antava Mawa गाने पर डांस कर रही हैं, जैसे ही वो गाने के राइम्स को अपने मूव्स से परफॉर्म करने लगती हैं तभी वहां खड़े अंकल भी उन्हें जॉइन कर लेते हैं, और अल्लू अर्जुन के पुष्पा वाले मूव्ज करने लग जाते हैं. इसे देखकर डांस कर रही लड़कियां भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती. अंकल और लड़कियों का यही रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
वीडियो को @RVCJ_FB नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.तो वहीं करीब 4 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इसके अलावा यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह अंकल क्या डांस किया है. एक और यूजर ने लिखा...ऐसा सिर्फ हम साउथ इंडिया वाले ही कर सकते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अंकल की एक स्टेप पूरे डांस पर भारी पड़ गई.
यह भी पढ़ें: Viral: भारी जल संकट के बीच बेंगलुरु की महिला डॉक्टर ने बताई पानी बचाने का तरीका, जानें