डांस और खाने पाने के दीवानों से देश भरा पड़ा है. जहां एक और खाने के लिए हर ओर मारामारी है तो वहीं डांस करते हुए रील बनाने का कीड़ा ऐसा घुसा पड़ा है कि जान की बाजी तक लोग लगा देते हैं. अब पहाड़ों पर थिरक रही इन भाभी जी को ही देख लीजिए. पहले से दम तोड़ चुकी चट्टान को अपनी थिरकन से भाभी ने ऐसा रौंदा कि लेने के देने पड़ गए. डांस करते हुए भाभी के कदम तो नहीं थके लेकिन पत्थर पनाह मांग गया, जिसके बाद भाभी जी का जो हाल हुआ उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
डांस करते हुए चट्टान से फिसली भाभी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यहां साड़ी पहने एक भाभी जी दुनियादारी से दूर अपने कैमरे के सामने पहाड़ की चट्टान पर खड़े होकर रील बना रही है. रील बनाते हुए भाभी को डांस का भूत ऐसा चढ़ा कि उनकी जान पर बन आई. हुआ कुछ यूं कि भाभी ने डांस करने के लिए पहाड़ की खुली वादियों में बाहें फैलाई ही थीं कि पैरों के नीचे दबे पत्थर ने दम तोड़ दिया और दीदी रगड़ खाकर ऐसी गिरीं कि फिर उठाए नहीं उठीं.
पत्थर से खाई रगड़ और हो गया खेल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि डांस करते हुए भाभी का पैर फिसल गया और वो पत्थरों से रगड़ खाती हुई नीचे आन पड़ी. वो तो गनीमत रही की ऊंचाई ज्यादा नहीं थी वरना खेल तो कब का हो चुका होता. बहरहाल भाभी ने अपने चहरे से दर्द को मुस्कान के पीछे छिपा लिया लेकिन एक्सप्रेशन जो छिपे नहीं वो बता रहे थे कि खेल तगड़ा हुआ है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो को @ureshian नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यहां तो डांस के साथ एक्शन सीन भी है. एक और यूजर ने लिखा...बगैर प्लेटफॉर्म के रील बनाओगे तो फूटना तय है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....वैसे तो वायरल नहीं होती, लेकिन अब पक्का वायरल हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना