प्लेयर अननोन बैटल ग्राउंड (PUBG) के बारे में तो आपने सुना ही होगा. मिशन, ऐक्शन, गन फाइट, टॉस्क से भरपूर इस गेम के लाखों दीवाने हैं, इस गेम का जादू उनके सिर चढ़कर बोलता है. कई बार ये जादू इतना इफेक्टिव होता है वो इसे सचमुच खेलने लग जाते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है जिसमें कुछ लोग रियल पबजी खेलते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो हाथ में गन लिए हुए दुश्मनों का सफाया कर रहे हैं. अपने टॉस्क को पूरा कर रहे हैं. बीच-बीच में एनर्जी बूस्टर भी ले रहे हैं. पबजी को और भी रियल इफेक्ट देने के लिए बैकग्राउंड वॉयस भी चल रही है. आइ नीड ए गन और चिकन डिनर जैसी वॉयस को साफ सुना जा सकता है. वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे पबजी गेम के कैरेक्टर सचमुच में सामने हों.

केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने हाल ही में 118 एप को बैन लगा दिया था. इस लिस्ट में PUBG भी शामिल है. सरकार ने कहा था कि प्रतिबंधित किए गए मोबाइल एप देश की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा थे. दक्षिण कोरियाई कंपनी ब्लूहोल के पास इसकी ओनरशिप है. बैन होने के बाद ब्लूहोल ने घोषणा की थी कि वे PUBG मोबाइल इंडिया को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जो कि भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप से बनाया गया एक नया गेम है.

आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो के जरिए बयां की साल 2020 की दास्तां, कहा- कुछ ऐसा ही गुजरा ये साल Viral Video: बच्चे का डांस देखकर सोशल मीडिया पर दीवाने हुए लोग, देखें क्यूटनेस से भरा ये वीडियो