कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर दिमाग सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आखिर इंसान की सोच की कोई हद भी है या नहीं. अब जरा सोचो, सड़क बनाने के लिए जो रोड रोलर काम आता है, वही काम अगर एक ई-रिक्शा करने लगे तो? हां जनाब, यही देखने को मिला है एक वीडियो में जो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. वीडियो में एक साधारण सा ई-रिक्शा, जिसे देसी भाषा में टिर्री भी कहते हैं, बड़े आराम से सड़क पर चलते हुए दिख रहा है. लेकिन इसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

ई-रिक्शा को बनाया रोड रोलर

वीडियो में साफ दिखता है कि ई-रिक्शा की स्पीड ज्यादा नहीं है, लेकिन उसके आगे जुड़ा रोड रोलर का पहिया सड़क को उसी अंदाज में समतल करता जा रहा है जैसे कोई सरकारी ठेकेदार का असली रोलर करता है. देखने वालों में कुछ लोग हंस रहे हैं, कुछ हैरान हैं और कुछ को तो यकीन ही नहीं हो रहा कि ये सच में हो रहा है. एक शख्स तो वीडियो में कहता भी सुनाई दे रहा है  “अब तो रोड रोलर वालों का धंधा भी खतरे में है.” और भाई मानना पड़ेगा, इस सोच के पीछे थोड़ा मजाक, थोड़ा तंज और थोड़ा देशी जुगाड़ का तड़का सब मिला-जुला है.

कभी जेसीबी, कभी डीजे तो कभी क्रेन...हे टिर्री तेरे कितने रूप

दरअसल, पिछले कुछ वक्त से देसी जुगाड़ वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छाए हुए हैं. कभी टिर्री को जेसीबी में तो कभी डीजे में बदल दिया जाता है, कभी टिर्री को बस बना दिया जाता है, तो कभी इसे क्रेन का रूप दे दिया जाता है. और अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है ई-रिक्शा रोड रोलर. ये ई-रिक्शा ना सिर्फ अनोखा है बल्कि ये दिखाता है कि कैसे सीमित संसाधनों के बावजूद लोग अपने दिमाग से ऐसा कुछ बना लेते हैं जो देखने वालों के होश उड़ा दे.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

यूजर्स जमकर ले रहे मजे

वीडियो को captain.kamalpur नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टिर्री के टक्कर में. एक और यूजर ने लिखा...भाई धीरे धीरे सभी का धंधा ये टिर्री खा जाएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे मोरी मैया, ये क्या देख लिया.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल