व्हाट्सएप कई महीनों से चर्चा और विवादों में चल रहा है और इसकी वजह इसकी नई पॉलिसी है. इस पॉलिसी के मुताबिक यूजर्स को उनका पर्सनल डाटा व्हाट्सएप के साथ शेयर करना होगा. अब या तो इसकी पॉलिसी को मानना होगा या आने वाले हफ्तों में कई सुविधाओं और चैटिंग के फीचर पर रोक लग जाएगी. इसलिए या तो इसकी पॉलिसी को स्वीकार करें या किसी अन्य मैसेजिंग ऐप पर स्विच करें.


इसी वजह से यूजर्स में कंपनी की पॉलिसी को लेकर काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. यूजर्स सोशल मीडिया के जरिए ट्विटर पर तरह तरह के मीम शेयर कर रहे हैं. दरअसल व्हाट्सएप ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि  अगर यूजर्स नई पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते हैं, तो लोगों के अकाउंट ऐप से नहीं हटाए जाएंगे, लेकिन कंपनी ऐप पर कुछ सुविधाओं को सीमित कर देगी, जिसके बाद यूजर अपनी व्हाट्सएप चैट लिस्ट तक नहीं पहुंच सकेंगे. यूजर्स सिर्फ वीडियो और आडियो कॉल कर सकेंगे.


प्राइवेसी का नहीं होगा उल्लंघन


साल 2021 जनवरी में इस पॉलिसी की घोषणा करते हुए व्हाट्सएप ने दुनिया भर में प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद फरवरी से मई तक नई नीति की समय सीमा को बढ़ा दिया था. साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि नई पॉलिसी से गोपनीयता या किसी की सुरक्षा का उल्लंघन होगा और कंपनी यूजर्स की चैट नहीं पढ़ सकेगी.


यूजर्स के रिएक्शन


व्हाट्सएप कंपनी लगातार यूजर्स को उनकी प्राइवेसी एक्सेप्ट करने के लिए नोटिफिकेशन भेज रही है. वहीं इसके आखिरी दिन यूजर्स ने ट्विटर पर उसको लेकर नाराजगी जाहिर की. कुछ यूजर्स ने दृढ़ता से कहा कि वो नई नीति को स्वीकार नहीं करेंगे और एक अलग मैसेजिंग ऐप यूज करेंगे. वहीं कुछ यूजर्स ने बताया कि कैसे ज्यादातर लोगों को नए नियमों और नीतियों को स्वीकार करना पड़ा है. एक यूजर ने लिखा कि उसने गलती से पॉलिसी नोटिफिकेशन को एक्सेप्ट कर लिया था. वहीं दूसरे यूजर ने मीम शेयर कर व्हाट्सएप का भारत में आखिरी दिन बताया है.



इस यूजर ने मीम्स को फनी बनाते हुए किया शेयर



इस यूजर ने वाट्सएप के नोटिफिकेशन आने पर बनाया मीम्स



इस यूजर ने मिर्जापुर फिल्म की फोटो को मीम्स बनाकर किया शेयर



इसे भी पढ़ेंः


मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा है 'ताऊते' तूफान, जानें आज देश में कैसा रहेगा मौसम का हाल?


फेसबुक फ्रेंड ने युवती के साथ की हैवानियत, अपहरण कर 25 लोगों ने किया गैंगरेप