What is Inside Mobile Battery: आजकल फोन (Phone) हर शख्स यूज कर रहा है. वह फोन के अधिकतर पार्ट्स से वाकिफ भी रहता है, लेकिन फोन के सबसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स से अधिकतर लोग अनजान रहते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं फोन की बैटरी (Battery) की. इसके बारे में पता सबको होता है. एक तरह से बैटरी फोन के लिए ऑक्सीजन है. अगर बैटरी खत्म तो फोन भी खत्म, लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि इस बैटरी के अंदर ऐसा क्या होता है. दरअसल इसे लेकर एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, इसमें विस्तार से बताया गया है कि बैटरी के अंदर क्या-क्या होता है.


बैटरी को खोलना ही है खतरनाक


वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को एक फेमस यूट्यूबर ने बनाया है. इसमें आप देखेंगे कि वह फोन की एक बैटरी को लेकर उसे खोलता है. जरा सा खोलने पर ही बैटरी के अंदर से धुआं निकलने लगता है. वह उस बैटरी को पानी में डाल देता है. कुछ देर बाद वह दूसरी बैटरी लेता है और उसे खोलना शुरू कर देता है. पहले बैटरी के ऊपर लगे प्लास्टिक शीट को हटाता है. अब वह बैटरी के ऊपर लगे अलम्यूनियम शीट को हटाता है. धीरे-धीरे वह पूरी बैटरी को खोल देता है.



अंदर ऐसी चीज जिसे देख चौंक जाएंगे आप


पूरी बैटरी खोलने के बाद लास्ट में काले रंग की शीट नजर आती है, जिसे निगेटिव टर्मिनल (Negative Terminal) कहते हैं. इस निगेटिव टर्मिनल को हटाया जाता है तो उसके नीचे एक प्लास्टिक की शीट दिखती है. इस प्लास्टिक शीट (Plastic Sheet) को हल्का सा हटाने पर उसके नीचे एक सफेद कलर की शीट नजर आती है, जिसे पॉजिटिव शीट कहा जाता है. इन दोनों के बीच में जो प्लास्टिक शीट होती है वह इन्हें मिलने से रोकती है. दरअसल पॉजिटिव और निगेटिव शीट के मिलने पर आग लग जाती है. इस वीडियो (Video) में वह जैसे ही प्लास्टिक शीट के एक छोटे से हिस्से को हटाता और पॉजिटिव और निगेटिव शीट आपस में मिलते हैं तो आग लग जाती है.


ये भी पढ़ें


PDF Trick: किसी भी पीडीएफ फाइल से इस तरह मिनटों में हटाएं पासवर्ड, बचेगा टाइम और खत्म होगी टेंशन


Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर, अब Twitter पर दिखेगा आपके कंटेंट का प्रिव्यू