Trending Video In Hindi: आपने ऐसी कई कहानियां सुनी होंगी जिसमें मेले के दौरान खोए दो भाई लंबे समय बाद आपस में मिलते हैं. आज हमारे पास आपको बताने के लिए एक ऐसी ही कहानी है, जिसमें दो भाइयों को 50 से भी ज्यादा सालों बाद एक दूसरे से मिलते देखा गया है. दरअसल कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले एक शख्स ने बचपन में बिछड़े अपने भाई को खोज निकाला है.

दरअसल कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले रैंडी वाइट्स नाम का शख्स केसीआरए न्यूज चैनल पर मौसम के बारे में अपडेट ले रहे थे. उसी समय उन्होंने एक शख्स को ताहो झील में बर्फबारी की जानकारी देने के साथ ही उसका नाम लेते देखा. ऐसा होते ही रैंडी वाइट्स को उस पर कुछ संदेह हुआ. उस व्यक्ति ने अपने नाम के बाद जो उपनाम लिया था वह रैंडी वाइट्स का ही उपनाम था.

जिसके बाद उसने अपनी बेटी को उसकी तस्वीर दिखाई और उसने इस बात की पुष्टि कर दी कि वह शख्स उसके पिता की तरह दिखाई देता है. दरअसल रैंडी वाइट्स का पालन पोषण उसके पिता के साथ नहीं हुआ था. वहीं रैंडी ने एडी वाइट्स की विशेषताएं देखीं और वास्तव में उसकी आंखें उसके पिता की तरह दिखती थी. जिसके बाद दोनों ने फोन पर बात की. 

फिलहाल दोनों भाइयों का इस तरह मिलना काफी आश्चर्यजनक है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई 50 सालों से भी ज्यादा समय बाद एक-दूसरे से मिल रहे थे. जहां रैंडी वाइट्स 55 साल के हैं और उनके भाई एडी वाइट्स की उम्र 54 साल के हैं. 

इसे भी पढ़ेंःWatch: उधार लिए पैसे ना चुकाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, रिपोर्टर ने सुना दी खरी-खरी

 

Trending News: 'डॉन' बनने निकले थे युवक, चढ़े पुलिस के हत्थे, मांजने पड़े बर्तन