Latest Toilet Trending Video: लेटेस्ट तकनीक हमेशा से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है. ऐसे ही एक लेटेस्ट और पर्यावरण के अनुकूल बनी एक टॉयलेट सीट का वीडियो सामने आया है, जो बिना पानी के काम करती है. इस ट्रेंडिंग वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इस इंग्लिश टॉयलेट सीट का केवल एक बटन दबाते ही, ये मल को जला कर राख में बदल देती है और दिलचस्प बात ये है कि इसमें से किसी तरह की बदबू भी नहीं आती है. रह गए न आप भी हैरान, आइए जानते हैं कि ये टॉयलेट सीट कैसे काम करती है.

वाशरूम के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली टॉयलेट सीट को दिखाया गया है. इस टॉयलेट सीट की ये खासियत है कि इसमें पॉटी को फ्लश करने के बजाय राख में बदला जा सकता है. इस अनोखे पानी रहित टॉयलेट सीट के वीडियो को @Vanvies नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे "पर्यावरण के अनुकूल" इस शौचालय (Toilet Seat) का केवल एक बटन दबाकर मल को जला दिया जाता है और ये राख में बदल दी जाती है, जिसके अंदर से किसी भी तरह की महक भी नहीं आती है. आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आप खुद ये वीडियो देख लीजिए.

ये रहा वीडियो:

वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा गया है कि, "क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई आपसे कहे कि एक दिन आप अपने मल को जला सकेंगे, उसे छू सकेंगे और उसमें से बदबू नहीं आएगी? #future" इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक दो लाख पैसठ हजार से अधिक लाइक्स और 9 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में दिखाई गई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली टॉयलेट सीट ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया. जबकि कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर कई मजेदार सवाल भी कॉमेंट बॉक्स में पूछे हैं. एक यूजर ने पूछा कि, "अगर पेशाब करना हो तो.."

ये भी पढ़ें: तेज स्पीड स्कूटी पर सवार दिखीं चार लड़कियां, सेल्फी लेने का ये वीडियो वायरल