Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. पिंपरी-चिंचवड़ के चिखली मोरे वस्ती इलाके में सात आवारा कुत्तों ने एक युवक पर अचानक हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें युवक को कुत्तों से बचने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. फ्लेक्स बोर्ड से  युवक ने बचाई जान

मिली जानकारी के अनुसार, युवक सुबह करीब पांच बजे अपने काम पर जा रहा था. तभी अचानक कुत्तों का झुंड उसके पीछे पड़ गया. कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान युवक ने बचाव के लिए पास में रखे फ्लेक्स बोर्ड का सहारा लिया और मोटरसाइकिल की मदद से कुत्तों को दूर करने की कोशिश की. लेकिन कुत्ते पीछे हटने को तैयार नहीं थे और लगातार उस पर हमला करते रहे.

कुछ देर तक युवक अकेले ही खुद को बचाने की कोशिश करता रहा. आखिरकार शोर सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले. लोगों ने मिलकर किसी तरह युवक को कुत्तों से छुड़ाया. 

घटना के बाद  दहशत का माहौल

हालांकि इस हमले में युवक घायल हो गया है. डरावनी बात यह रही कि बचाव के बाद भी कुत्ते इलाके में मंडराते रहे, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. लोगों का कहना है कि सुबह-शाम काम पर जाने वाले लोग, बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा खतरे में रहते हैं. 

कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. नागरिकों का कहना है कि अगर समय रहते आवारा कुत्तों पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता.