Viral Video: दुनिया में मां सबसे ज्यादा प्यार करती है. बच्चे को पालने के लिए वह कोई भी काम करने को तैयार हो जाती है. यहां तक कि यदि उसे बच्चे के लिए भीख मांग कर भी गुजारा करना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेगी. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर भीख मांगते नजर आ रही है. खास बात ये है कि महिला खुद बैसाखी के सहारे चल रही है. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है और लोगों की आंखें नम हो रही हैं. वीडियो के अंत तक महिला अपने बच्चे को खुद से अलग नहीं करती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर चल रही है. वह अपने बच्चे को पीठ पर लादकर ले जा रही है. वहीं, खुद बैसाखी के सहारे चल रही है. इसके बाद एक शख्स वहां आता है और वह पैसा देकर महिला की मदद करता है. इस वीडियो को एक्स पर @RobertLyngdoh2 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'वीडियो देखकर आपका दिल पसीज जाएगा.' इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें-