Road Accident: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है इसमें देखा जा सकता है कि एक क्रेटा कार सड़क किनारे खड़ी थी. अचानक उसके ड्राइवर ने बिना कंधे की ओर देखे ही दरवाजा खोल दिया. उसी समय एक बाइक सवार कार के बेहद करीब से निकल रहा था. बाइक और कार के दरवाजे की टक्कर हो गई और बाइक सवार संतुलन खो बैठा.

बड़ा हादसा होने से टला

जैसे ही बाइक गिरा, उसके पीछे आ रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया. पीछे से आ रही डैशकैम कार के पास न तो सुरक्षित दूरी थी और न ही पर्याप्त समय, जिससे वह सामने की गाड़ी से टकरा गई. इस तरह एक छोटी सी लापरवाही ने चेन रिएक्शन की तरह कई वाहनों को प्रभावित कर दिया.

गनीमत यह रही कि सभी वाहन कम रफ्तार पर थे, वरना हादसा बड़ा हो सकता था. अगर थोड़ी सी भी तेज गति होती तो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो सकता था और पीछे की गाड़ियों की भी हालत खराब हो सकती थी.

जानें क्लस्टर ड्राइविंग क्या है?

यह घटना साफ तौर पर दिखाती है कि सड़क पर सुरक्षित दूरी बनाकर चलना कितना जरूरी है. न केवल चलते हुए वाहन बल्कि खड़े वाहनों से भी कम से कम तीन फुट की दूरी बनाए रखनी चाहिए. वहीं, कार का दरवाजा खोलते समय ड्राइवर को हमेशा शोल्डर चेक यानी पीछे मुड़कर देखना चाहिए ताकि किसी गुजरते वाहन या बाइक से टक्कर न हो.

भारतीय सड़कों पर अक्सर देखा जाता है कि वाहन एक-दूसरे से बहुत कम दूरी बनाकर चलते हैं. इसे ही क्लस्टर ड्राइविंग कहा जाता है. इस तरह की ड्राइविंग में जरा सी चूक भी चेन रिएक्शन की तरह कई वाहनों को हादसे का शिकार बना देती है.