Negligence Accident: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था. पास में ही एक कार खड़ी थी, जिसमें ड्राइवर बैठा हुआ था. ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया कि बच्चा कार के ठीक सामने है और उसने गाड़ी स्टार्ट कर दी. पलभर में बच्चा कार के नीचे आ गया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हादसा
गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद लोगों की सूझबूझ से समय रहते बच्चे को बाहर निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई. यह पूरी घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.इस घटना से साफ है कि सड़क पर जरा सी लापरवाही भी बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. हादसे टालने के लिए कुछ कदम उठाना बेहद जरूरी है.
सबसे पहले, कार कंपनियों को चाहिए कि सभी गाड़ियों में 360 डिग्री कैमरा और सेंसर अलर्ट सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाए जाएं. इससे ड्राइवर को पता चल सकेगा कि गाड़ी के आसपास कोई इंसान या बच्चा मौजूद है. आज यह सुविधा महंगी गाड़ियों तक सीमित है, लेकिन इसे आम कारों में भी उपलब्ध कराना जरूरी है.
लापरवाही से हुआ हादसा
रिहायशी इलाकों में स्पीड ब्रेकर, स्लो ज़ोन और चेतावनी बोर्ड लगाए जाने चाहिए. साथ ही, ड्राइवरों को ऐसे इलाकों में हमेशा सतर्क रहना चाहिए और गाड़ी स्टार्ट करने से पहले आसपास जरूर देखना चाहिए. आखिरकार, बच्चों की सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है. यह घटना सभी के लिए सबक है कि लापरवाही से बड़ा खतरा कोई नहीं.