Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर रील बनाने की कोशिश कर रहा था. वह ट्रेन के गेट पर झूलते हुए कभी बाहर की ओर हाथ निकाल रहा था, कभी डांस कर रहा था, जिससे वीडियो अच्छा लगे. लेकिन कुछ ही सेकंड में यह मजाक मौत में बदल गया.

Continues below advertisement

खंभे से टकराने से लड़का ट्रेन के नीचे गिरा

वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़का कैमरे की ओर देखकर पोज दे रहा था और पीछे आती चीजों पर ध्यान नहीं दे रहा था. जैसे ही उसने मुड़कर पीछे देखा, उसके सामने अचानक एक खंभा आ गया. तेज रफ्तार ट्रेन में खंभे से टकराने के बाद युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ट्रेन के नीचे गिर गया.

Continues below advertisement

गिरते ही उसका दोस्त, जो वीडियो बना रहा था, जोर-जोर से उसे पुकारने लगा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

यह हादसा देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि रील बनाने के चक्कर में आजकल के युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. रेल विभाग ने भी इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए चेतावनी जारी की है कि चलती ट्रेन में दरवाजे पर खड़े होना या वीडियो बनाना बेहद खतरनाक और गैरकानूनी है.