Arunachal News: अरुणाचल प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. दिरांग से तवांग मार्ग पर अचानक भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यह भूस्खलन इतना तेज था कि कुछ ही पलों में पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर गिरने लगे. इस दौरान सड़क से गुजर रहे कई वाहन इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए.

भूस्खलन से लोगों में दहशत का माहौल

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग अचानक हुए इस मंजर को देखकर घबराकर इधर-उधर भागने लगे. पहाड़ से भारी मात्रा में गिरे पत्थरों ने वहां खड़े वाहनों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आई, लेकिन इस घटना ने लोगों को डरा दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर भारी बारिश के दौरान भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन इस बार भूस्खलन का मंजर इतना भयानक था कि सड़क पर खड़े लोग कुछ समझ ही नहीं पाए और हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागा.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. जिसने भी यह वीडियो देखा, उसकी सांसें थम सी गईं. लोग लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और सड़क पर यात्रा करने वालों को सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं.

भूस्खलन की वजह से दिरांग-तवांग मार्ग पर आवाजाही भी प्रभावित हुई है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल इस मार्ग को बंद कर दिया है. साथ ही सड़क को मलबे से साफ करने और यातायात बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: स्पाइडर-मैन का कट गया 15000 का चालान, पुलिस ने जब्त की बाइक, वीडियो वायरल