Road Accident: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सड़क हादसे का है जिसमें दो छोटे बच्चे सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों बच्चे सड़क के किनारे खड़े होकर पार करने का मौका तलाश रहे थे. तभी उनमें से एक बच्चा अचानक तेजी से दौड़कर सड़क पार करने की कोशिश करता है.

Continues below advertisement

टक्कर से बच्चा गिरा सड़क पर 

जैसे ही बच्चा सड़क पर दौड़ा, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा सड़क पर गिर पड़ा और उसकी वहीं मौत हो गई. यह सब कुछ ही सेकंड में हो गया. इस हादसे को देख वहां मौजूद दूसरा बच्चा स्तब्ध रह गया. वह डर और सदमे में बस पूरे हादसे को देखता रह गया, लेकिन कुछ कर नहीं सका.

Continues below advertisement

यह पूरी घटना सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़कर आते नजर आ रहे हैं. लोग बच्चे को उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर गहरी संवेदना जता रहे हैं और साथ ही ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि छोटे बच्चों को कभी भी अकेले सड़क पार करने के लिए नहीं छोड़ना चाहिए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और बच्चों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग की व्यवस्था हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.