Collision Between Two Bikes: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़ा बड़ा सबक छिपा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक चालक, कार से कहता है – भगा और तेज ऐसा लग रहा था मानो दोनों हाईवे पर रेस लगा रहे हों. दोनों ही तेज रफ्तार में वाहन चला रहे थे. तभी अचानक एक बाइक चालक सड़क पार कर रहा था. इस जोरदार टक्कर में दोनों बाइकें बुरी तरह गिर गईं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गनीमत रही कि हादसा गंभीर नहीं हुआ, लेकिन स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना खतरनाक हो सकता था. यह पूरी घटना एक बाइक चालक के हेलमेट पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो देखने के बाद लोग सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और मजाक-मस्ती में और तेज कहने के खतरों पर चर्चा कर रहे हैं.
हाईवे पर गाड़ी चलाते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए. अचानक सामने कुत्ते, मवेशी, बैटरी ऑटो रिक्शा या बाइक आ सकते हैं. ऐसे में तेज रफ्तार बड़ा खतरा साबित हो सकती है. अगर स्पीड कम हो तो वाहन को रोकना आसान होता है, लेकिन ज्यादा स्पीड पर अचानक आने वाली रुकावट को संभालना मुश्किल हो जाता है.
हाईवे पर संयम से चलाने चाहिए वाहन
यह हादसा हमें यही संदेश देता है कि सड़क पर रेस लगाने या दूसरों पर दबाव डालकर तेज चलाने की गलती नहीं करनी चाहिए. परिवार, दोस्त या यात्री भी ड्राइवर से कभी भगा और तेज कहकर उसकी जान और दूसरों की जान खतरे में न डालें. हाईवे पर संयम और जिम्मेदारी से वाहन चलाना ही असली समझदारी है.