Debris Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पहाड़ी क्षेत्र का है, जहां भूस्खलन के कारण सड़क पर भारी मात्रा में पानी और मलबा भर गया. यह नजारा किसी सैलाब से कम नहीं था. सड़क पर बहते पानी का बहाव इतना तेज था कि वहां खड़ा कोई भी शख्स उसे देखकर डर जाए.

Continues below advertisement

संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरा युवक

लेकिन हैरानी की बात यह रही कि एक युवक ने इस खतरे को हल्के में लिया और बिना सोचे-समझे सड़क पार करने की कोशिश कर डाली. उसके चेहरे पर आत्मविश्वास साफ दिखाई दे रहा था कि वह आसानी से दूसरी ओर पहुंच जाएगा. लेकिन जैसे ही वह बीच में पहुंचा, तेज बहाव ने उसका संतुलन बिगाड़ दिया और देखते ही देखते वह पानी के साथ बहकर खाई में गिर गया.

Continues below advertisement

घटना को सड़क के दूसरी ओर खड़े एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ सेकंड के भीतर लापरवाही ने बड़ी घटना को जन्म दे दिया. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि पहाड़ों में ऐसे हालात में कभी भी रिस्क नहीं लेना चाहिए, वहीं कुछ लोग इस घटना को लापरवाही और ओवरकॉन्फिडेंस का नतीजा बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भूस्खलन या तेज बारिश के दौरान ऐसे खतरनाक इलाकों से दूर रहें. पहाड़ी रास्तों पर अक्सर पानी के साथ मलबा और पत्थर भी गिरते हैं, जिससे हादसे और गंभीर हो सकते हैं. फिलहाल युवक की तलाश में स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीम जुटी हुई है. लेकिन यह वीडियो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर क्यों लोग ऐसे हालात में अपनी जान जोखिम में डालते हैं.