Odisha News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सहजबहाल इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां सफी नदी पर बने पुल को पार करते समय एक ट्रेलर ट्रक तेज बहाव में बह गया. घटना रविवार देर शाम हुई और यह पूरा मंजर वहां मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

संतुलन खोने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदी पूरी तरह उफान पर थी और पानी पुल के ऊपर से भी बह रहा था. इसी बीच एक ट्रेलर ट्रक पुल से गुजरने की कोशिश करने लगा. तेज धार के कारण ट्रक संतुलन खो बैठा और देखते ही देखते नदी में बह गया.

ट्रक में उस समय चालक और खलासी मौजूद थे. चालक की पहचान सुजीत आइंद के रूप में हुई है, जबकि खलासी का नाम अविनाश बराला बताया जा रहा है. हादसे के तुरंत बाद लोगों ने शोर मचाया और मदद के लिए दौड़े. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की मदद से खलासी अविनाश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, ट्रक चालक सुजीत अभी तक लापता है.

घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. तुरंत ही बचाव अभियान शुरू किया गया. गोताखोरों की मदद से नदी में लापता चालक की तलाश की जा रही है. नदी के तेज बहाव और गहराई के कारण अभियान में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन लगातार कोशिशें जारी हैं.

स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं. उनका कहना है कि लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पुल पर सुरक्षा के कोई खास इंतजाम न होने से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं.

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक चालक का कोई सुराग नहीं लग पाया था और बचाव अभियान जारी था. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे उफान पर बह रही नदियों या पुलों को पार करने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्ते और मुर्गे में हुई गला काट लड़ाई, मार देखकर घबरा गए सोशल मीडिया यूजर्स