Watch Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर फूड में अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट के वीडियो (Video) तो आप कई देख चुके होंगे, लेकिन क्या आपने फलों (Fruits) को खाने में भी एक्सपेरिमेंट देखा है. आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में लड़की जिस तरह से अमरूद (Guava) खाना सिखा रही है, उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. आप इस वीडियो को एक बार नहीं, बल्कि कई बार देखना चाहेंगे. चलिए आपको सीधे दिखाते हैं पूरा वीडियो.


देखते बनता है एक्सप्रेशन


इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आपको एक लड़की (Girl) नजर आएगी. लड़की के हाथ में एक पूरा अमरूद है और एक आधा टुकड़ा है. अब लड़की आधे टुकड़े को पहले तो कैमरे की तरफ दिखाती है. टुकड़े का साइज बड़ा होता है. वह पूरे टुकड़े को मुंह में डालती है और इसके बाद वह जिस तरह से उसे मुंह में रखे-रखे चबाती है, वह देखने लायक है. इस दौरान लड़की के चेहरे का एक्सप्रेशन आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा.



लोग कर रहे मजेदार कमेंट


लड़की के अमरूद खाने का यह अजीब तरीका सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कई लोग तो इस पर मेजदार कमेंट भी कर रहे हैं. कोई लड़की को गोरिल्ला जैसा बता रहा है, तो कोई चिंपैंजी. इस वीडियो को अबतक करीब 1 लाख बार देखा जा चुका है. इसे यूजर्स दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Trending: पूणे के एक जोड़े ने की 'ब्लॉकचैन वेडिंग', भारत में ऐसी शादी करने वाला पहला कपल


Cyber Fraud Alert: अगर बचना चाहते हैं साइबर फ्रॉड से तो अपनाएं ये तरीके, नहीं तो देखते-देखते खाता हो जाएगा खाली