Video: सड़क किनारे योग कर रहा था शख्स, पीछे से मौत ने दी दस्तक, हादसे का वीडियो वायरल
Hyderabad Viral Video: तेलंगाना के हैदराबाद के उप्पल में तेज रफ्तार सेप्टिक टैंकर अनियंत्रित होकर श्री अभयांजनय स्वामी मंदिर की दीवार से टकराकर पलट गया. हादसे में व्यायाम कर रहा व्यक्ति बाल-बाल बचा.

Telangana News: तेलंगाना के हैदराबाद के उप्पल इलाके में एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार से आ रहा सेप्टिक टैंकर अचानक अनियंत्रित हो गया और श्री अभयांजनय स्वामी मंदिर की दीवार से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर पलटकर सड़क पर गिर पड़ा. हादसे का दृश्य पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
नजारा देखकर लोगों की सांसें थमी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंदिर के पास एक शख्स सड़क किनारे व्यायाम कर रहा था. उसी समय टैंकर तेज रफ्तार से आया और सीधे दीवार से टकरा गया. यह नजारा देखकर लोगों की सांसें थम गईं. गनीमत रही कि व्यायाम कर रहे उस व्यक्ति को टैंकर की चपेट में आने से बाल-बाल बचाया. वह तुरंत कुछ कदम पीछे हट गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
🚨Hyderabad | A speeding septic tanker lost control, crashed into Sri Abhayanjaneya Swamy temple wall & overturned near Uppal. A man exercising nearby had a narrow escape (caught on CCTV). Driver-owner Kumar Naik injured, shifted to Gandhi Hospital. pic.twitter.com/f5Ixl3bjGk
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) September 16, 2025
इस हादसे में टैंकर का ड्राइवर और मालिक कुमार नाइक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस और बचाव दल ने घायल चालक को बाहर निकाला और उसे पास के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर आते ही चालक ने संतुलन खो दिया. इसी कारण वह सीधा मंदिर की दीवार से जा टकराया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग मंदिर परिसर में सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे.
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को सड़क से हटवाया और यातायात को बहाल कराया. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यह भी देखा जा रहा है कि वाहन की स्थिति और ब्रेक सिस्टम ठीक था या नहीं.
Source: IOCL
























