Tamil Nadu News: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार और पैदल चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया और शुक्रवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. हालांकि घटना की सही तारीख का अभी पता नहीं चल पाया है.

हादसे में बाइक सवार और पैदल जा रहे शख्स की मौत

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी बाइक स्टार्ट करके हाईवे पर अचानक यू-टर्न लेता है. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बस उस पर चढ़ जाती है. बस की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा यहीं नहीं रुका, बल्कि बस ने आगे जाकर सड़क पर पैदल चल रहे एक शख्स को भी कुचल दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई.

चर्चा का विषय बना वीडियो

यह घटना एक ढाबे के बाहर हुई, जहां मौजूद लोग हादसा होते ही चीख-पुकार करते हुए मौके पर दौड़े. हादसा ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. लोग बस चालक की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वीडियो में यह भी देखा गया कि पीड़ित ने आखिरी समय में बस को देखकर बचने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका.

लगातार हो रहे ऐसे हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर लोग सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं.