Two lizards Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह वीडियो इंसानों की नहीं, बल्कि जानवरों की दुनिया से जुड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्थर की बड़ी चट्टान पर एक सांप ने एक लिजार्ड को अपने कब्जे में कर रखा है. सांप ने उसे कसकर जकड़ लिया था और धीरे-धीरे उसे निगलने की कोशिश कर रहा था.
दोस्त की जान बचाने के लिए सांप से नहीं डरी लिजार्ड
लिजार्ड की हालत बहुत खराब होती दिख रही थी. तभी अचानक वहां दूसरी दोस्त लिजार्ड आती है. जैसे ही उसने अपनी साथी को संकट में देखा, वह बिना डरे सीधे सांप पर हमला करने लगी. आमतौर पर लिजार्ड सांप से दूर भाग जाती हैं, लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूसरी लिजार्ड पूरी ताकत से सांप को धक्का देती है और कई बार उसके शरीर पर झपटती है. सांप पहले तो हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन लगातार हमले के बाद वह संतुलन खो बैठता है और चट्टान से नीचे गिर जाता है. इस दौरान पहली लिजार्ड को मौका मिल जाता है और वह तुरंत सांप के शिकंजे से आजाद होकर भाग जाती है.
वीडियो बना दोस्ती की असली मिसाल
यह वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं और लिजार्ड की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि जानवर भी दोस्ती निभाने में पीछे नहीं रहते. एक यूजर ने लिखा – यह असली दोस्ती की मिसाल है, जहां जान बचाने के लिए साथी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटा.