Road Accident: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि गाड़ी चलाने वाले की लापरवाही कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है. वीडियो में देखा गया कि एक कार चालक शायद ध्यान भटकने या नींद की वजह से सही तरीके से गाड़ी नियंत्रित नहीं कर पा रहा था. उसकी कार अचानक सड़क पर बेकाबू होकर पलट गई और बड़ा हादसा हो गया.

यह हादसे पीछे चल रही एक कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया. यह कार रोड के साइड में खड़ी कार और अन्य वाहनों से टकराकर पलटी थी. वहीं, डैशकैम वाली गाड़ी का ड्राइवर पूरी तरह सतर्क था. डैशकैम से रिकॉर्ड हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सुरक्षित दूरी बनाकर और सही स्पीड पर चल रही थी. जैसे ही सामने वाली कार पलटी, वैसे ही डैशकैम ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी नियंत्रित की और आसानी से ब्रेक लगा दिए.

इस समझदारी और धैर्य की वजह से न केवल उसकी गाड़ी टकराने से बची, बल्कि एक बड़ा हादसा भी टल गया. वीडियो देखने के बाद लोग डैशकैम ड्राइवर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हर ड्राइवर के लिए सीख है कि सड़क पर हमेशा सुरक्षित दूरी रखनी चाहिए और गाड़ी नियंत्रित स्पीड पर चलानी चाहिए.

बेहद खतरनाक होता है ड्राइविंग के दौरान नींद या ध्यान भटकना

ड्राइविंग के दौरान नींद या ध्यान भटकना बेहद खतरनाक होता है. कई हादसे सिर्फ इसी कारण से होते हैं. ऐसे में वाहन चलाते समय ड्राइवर को पूरी तरह सतर्क रहना चाहिए और अगर थकान हो तो गाड़ी रोककर आराम करना चाहिए.