Car Crashed into Ditch: चीन के हेफ़ेई शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क के बीचों-बीच अचानक एक बड़ा सिंकहोल बन गया. यह हादसा इतना अचानक हुआ कि उसी समय वहां से गुजर रही एक कार सीधे गड्ढे में समा गई. यह पूरा मंजर कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम पहुंची

जानकारी के अनुसार, यह घटना व्यस्त सड़क पर हुई. पहले सड़क पर हल्की-सी दरार नजर आई, लेकिन कुछ ही पलों में पूरी सड़क धंस गई. इससे बीच रास्ते पर अचानक कई मीटर गहरा गड्ढा बन गया. तभी वहां से एक कार गुजर रही थी और वह सीधे उस गड्ढे में जा गिरी.

मौके पर मौजूद लोग इस नजारे को देखकर दंग रह गए. कार के गड्ढे में गिरते ही सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस व रेस्क्यू टीम को सूचना दी. गनीमत रही कि इस हादसे में कार चालक को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई गंभीर चोट नहीं आई.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बारिश और जमीन के भीतर पानी का रिसाव ऐसी घटनाओं की बड़ी वजह होते हैं. जब नीचे की मिट्टी बह जाती है तो ऊपर की सड़क अचानक धंस जाती है. चीन के कई हिस्सों में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं.

स्थानीय प्रशासन ने तुरंत सड़क को सील कर दिया है और सिंकहोल की जांच शुरू कर दी है. इंजीनियरों की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि गड्ढा कितनी गहराई तक फैला है और भविष्य में इसे कैसे रोका जाए. इस हादसे का वीडियो देखकर लोग दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि यह किसी फिल्म का दृश्य लगता है.