Road Accident: सोशल मीडिया पर एक और सड़क हादसे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक कार सड़क पर आगे बढ़ रही थी और अचानक सामने से एक बाइक चालक उसकी ओर आ गया. बाइक चालक ने बिना पीछे देखे अपनी गाड़ी दूसरी साइड घुमाई और इसी लापरवाही की वजह से उसकी टक्कर कार से हो गई.
हादसे में युवक की जान बच गई
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक सड़क पर गिर पड़ा. गिरते ही उसके सिर और शरीर पर चोटें आईं. आसपास मौजूद लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े और उसे उठाकर पास के अस्पताल पहुंचाया. गनीमत यह रही कि हादसे में उसकी जान बच गई, हालांकि चोटें गंभीर बताई जा रही हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर बाइक चालक थोड़ी सतर्कता बरतता और पीछे देखकर गाड़ी घुमाता तो यह दुर्घटना टल सकती थी. वहीं कार चालक भी अचानक हुए इस हादसे से घबरा गया, लेकिन उसने तुरंत अपनी गाड़ी रोक दी और घायल की मदद में जुट गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया. लोग इसे देखकर सड़क पर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. किसी ने लिखा – गाड़ी चलाते समय एक सेकंड की लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा – सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है, वरना हादसे टलना मुश्किल है.
ट्रैफिक एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि दोपहिया वाहन चलाते समय पीछे और साइड दोनों ओर ध्यान देना बहुत जरूरी है. अचानक मुड़ने या लेन बदलने से सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों को संभलने का मौका नहीं मिलता और दुर्घटनाएं हो जाती हैं.