Telangana News: तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में बड़ा हादसा हो गया. पराकला-हजूराबाद मुख्य मार्ग पर एक स्कूल बस को तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बस असंतुलित होकर पलट गई. हादसे में कुल छह लोग घायल हुए, जिनमें तीन स्कूली छात्र भी शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस उस समय यू-टर्न ले रही थी. उसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही कार ने अचानक बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलटकर सड़क किनारे गिर गई. हादसे के बाद बच्चों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही कार बस से टकराती है, बस पलटकर सड़क पर गिर जाती है. इस घटना को देखने वाले लोग मौके पर दौड़े और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने लगे.
हादसे में तीन छात्रों को मामूली चोटें आई
इस हादसे में तीन छात्रों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं कार में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें जल्द छुट्टी दे दी जाएगी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल कराया. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.