Example of Friendship: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है. यह वीडियो सच्ची दोस्ती की अनोखी मिसाल पेश करता है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक नदी में एक कुत्ते का छोटा बच्चा (पिल्ला) अचानक गिर जाता है और तेज बहाव में फंस जाता है. यह नजारा देख उसके साथी कुत्ते ने बिना वक्त गंवाए उसकी जान बचाने का जिम्मा उठा लिया.

Continues below advertisement

लकड़ी की मदद से दोस्त को निकाला बाहर

जैसे ही पिल्ला नदी में गिरा, उसका दोस्त बेचैन होकर इधर-उधर भागने लगा. उसने बहादुरी दिखाते हुए नदी किनारे पड़ी एक लकड़ी को खींचकर पानी की ओर धकेला. पिल्ला उस लकड़ी को पकड़कर धीरे-धीरे बाहर निकल आया. 

Continues below advertisement

वीडियो बनाने वाले शख्स ने बताया कि यह नजारा बेहद भावुक कर देने वाला था. इंसान ही नहीं, जानवर भी दोस्ती और अपनापन निभाना बखूबी जानते हैं. पिल्ले को सुरक्षित बाहर आते देख वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया. हजारों लोग इसे शेयर कर रहे हैं और लाखों व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स ने कुत्ते की वफादारी और उसकी समझदारी की जमकर तारीफ की. किसी ने लिखा, यह है सच्चा दोस्त, तो किसी ने कहा, जानवर भी दोस्ती की मिसाल पेश कर सकते हैं.

इंसानों की तरह जानवरों के बीच भी गहरी दोस्ती और अपनापन होता है. मुश्किल वक्त में मदद करना ही सच्ची दोस्ती की पहचान है. इस छोटे से वीडियो ने यह सबक सबको दे दिया है कि दोस्ती का रिश्ता सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं, बल्कि जानवर भी इसे निभाना जानते हैं.