Prank on Monkey Goes Viral: यूट्यूब के अधिक पॉपुलर होने के बाद से प्रैंक वीडियो की संख्या बढ़ गई है. अजीबो-गरीब तरह के प्रैंक वीडियो शूट किए जा रहे हैं. आपने भी कई तरह के प्रैंक वीडियो देखे ही होंगे. कुछ दिनों से सोशल मीडियो पर भी एक प्रैंक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह प्रैंक बंदर के साथ किया गया है. उसमें दिखाए गए बंदर के फेस एक्सप्रेशन आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.

वीडियो में बंदर का रिएक्शन है खासप्रैंक वीडियो सड़क पर शूट किया गया है. सड़क पर एक कपड़ा रखा नजर आता है. उसके नीचे सांप की डमी रखी गई है. सांप की डमी एक रस्सी से बंधी हुई है. जिसके दूसरे कोने पर खाने का कुछ सामान बंधा है. ना जाने कहां से एक बंदर उस खाने के सामान के पास आ जाता है और खाने को उठा लेता है. बंदर खाने को उठाकर उसे मुंह में दबाकर कपड़ा हटाने और सामान ढूंढने की कोशिश करता है. लेकिन ये क्या. उसे खाने के सामान की जगह सांप की डमी मिल जाती है. सांप को देखकर बंदर चौंक जाता है और हवा में उछल जाता है. वीडियो में बंदर ने सांप को देखकर जबरदस्त फेस एक्सप्रेशन दिए हैं.

देखें वीडियो:

लोगों को क्या नहीं आया पसंदइस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है. कुछ लोग इसे सिर्फ प्रैंक वीडियो या मनोरंजन के तौर पर देख रहे हैं. वहीं कुछ जानवर प्रेमी इसे उसके साथ एक भद्दा मजाक बता रहे हैं. फिलहाल इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं एक हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट भी कर चुके हैं.