Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस की छवि को धक्का पहुंचाने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मी एक विदेशी पर्यटक से नकद में रिश्वत लेते दिखाई दिए. यह घटना हेलमेट नियम तोड़ने के नाम पर हुई, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
पुलिसकर्मियों ने 1000 रुपये का फाइन लगाया
मामला दरअसल यह है कि एक जापानी पर्यटक महिला स्कूटी चला रही थी और उसने हेलमेट पहना हुआ था. पीछे बैठा शख्स यानी पिलियन राइडर ने हेलमेट नहीं लगाया था. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और बताया कि नियम तोड़ने के कारण 1000 रुपये का फाइन देना होगा. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी कहते हैं - आप यहां पैसे दे सकते हैं या कोर्ट में. इस पर विदेशी पर्यटक ने पूछा - क्या मैं वीज़ा कार्ड या टच पेमेंट कर सकता हूं? इस पर पुलिसकर्मी ने जवाब दिया - नो वीजा टच.
इसके बाद पर्यटक ने जेब से दो 500 रुपये के नोट निकालकर पुलिसकर्मियों को थमा दिए. खास बात यह रही कि पुलिस ने बिना किसी रसीद दिए ही यह पैसे रख लिए. इसी पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने जमकर आलोचना शुरू कर दी.
घटना से पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े
लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों से भारत की छवि विदेशों में खराब होती है. एक ओर सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने और सुरक्षित माहौल देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर ऐसे घटनाक्रम पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करते हैं.
गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया और तुरंत तीनों आरोपित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी.