Kolkata Viral Video: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, लोग नूडल्स खाने के शौकीन हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये नूडल्स बनाते कैसे हैं? दरअसल, इसे बनाने के लिए फैक्ट्री में मशीनों का इस्तेमाल होता है. अलग अलग तरीका का इस्तेमाल कर इस बाजारों में उपलब्ध कराया जाता है, जिसके बाद ये लोगों के घरों तक पहुंचता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नूडल्स बनाने के तरीके को देखकर लोग घृणा कर रहे हैं. इसमें साफ सफाई का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया है. लोग इस वीडियो को देखकर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. 


जानें वीडियो में क्या है खास

वीडियो में देखा जा सकता है कि नूडल्स को बनाने का तरीका बताया जा रहा है. नूडल्स बनाते समय साफ सफाई का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. वहीं, लोग ग्लव्स का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. खास बात ये है कि कोलकाता की इस फैक्ट्री हर दिन दो हजार किलो नूडल्स बनाया जाता है, जो लोगों के घरों तक पहुंचता है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स सोच में पड़ गए हैं और जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.






 लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसी फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.' एक और यूजर ने लिखा, 'लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'आज से नूडल्स को हाथ भी नहीं लगाऊंगा.'


ये भी पढ़ें-


Video: 'तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम...', टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तानी चाचा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो