Trick of Kill Mosquitoes: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो लोगों को हंसाते हैं तो कुछ चौंकाते हैं. इस बार ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मच्छरों को अनोखे तरीके से मारने का तरीका दिखाया गया है. यह वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसके मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

नजारा देखकर दंग हुए लोग

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक शख्स ने एक प्लास्टिक की गिलास में कुल 14 मच्छरों को कैद कर दिया. गिलास के ऊपर से उसे ढक दिया गया ताकि मच्छर बाहर न निकल सकें. इसके बाद उस गिलास के ऊपर से ही मार्टिन का छोटा टुकड़ा जलाकर रख दिया गया. जैसे ही धुआं गिलास के अंदर भरने लगा, मच्छर इधर-उधर भागने लगे और कुछ ही सेकंड में धीरे-धीरे मरने लगे.

इस नजारे को देखकर कई लोग दंग रह गए. आमतौर पर लोग मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कॉइल, स्प्रे या मच्छरदानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस तरह गिलास में बंद करके उन्हें मारने का तरीका लोगों के लिए नया और मजेदार लग रहा है.

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर कई दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने मजाक में लिखा, मच्छरों की जेल बना डाली भाई ने, तो किसी ने लिखा, अब तो मच्छर भी सोच रहे होंगे कि गलत जगह फंस गए. वहीं, एक यूजर ने यह भी लिखा कि यह तो मच्छरों का कोर्टरूम बन गया जहां सजा सुनाई गई और तुरंत अमल भी हुआ.

लोगों का कहना है कि वीडियो भले ही मजाकिया लगे, लेकिन यह बताता है कि छोटी-सी चीज से भी बड़ी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. मच्छर जहां भी होते हैं, वहां लोगों को बहुत परेशान करते हैं. ऐसे में इस वीडियो को देखकर लोग मनोरंजन तो कर ही रहे हैं, साथ ही मच्छरों से बचने का एक नया तरीका भी जान रहे हैं.