Telangana News: तेलंगाना के मेडक जिले के मुतराजपल्ली गांव से सोमवार 8 सितंबर को दोपहर लगभग 12 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर में रखे एलपीजी सिलेंडर में अचानक जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और घर की दीवारें और छत हिल गईं. यह हादसा घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

धमाके से घर को हुआ काफी नुकसान

यह घटना आकुला श्रीनिवास के घर पर हुई. उस समय परिवार के सभी लोग घर के बाहर बैठे हुए थे. घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था, इसी वजह से बड़ा नुकसान और जनहानि होने से बच गई. अगर परिवार के लोग घर के अंदर होते तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी. धमाके से घर को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि दीवारों में दरारें आ गईं और छत का कुछ हिस्सा भी टूट गया.

गांव के लोगों ने बताया कि अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहशत में आ गया. लोग मौके पर दौड़े और जब घर की स्थिति देखी तो राहत की सांस ली कि परिवार के लोग सुरक्षित हैं. धमाके के समय परिवार बाहर बैठा था, वरना नजारा बेहद भयावह हो सकता था.

धमाके की जानकारी पुलिस को दी

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और गैस एजेंसी को दी. फिलहाल हादसे में किसी के हताहत न होने से गांव वालों ने इसे भगवान की कृपा बताया. हालांकि घर को हुए नुकसान की मरम्मत में लंबा समय लग सकता है. परिवार की किस्मत अच्छी रही कि घटना के समय वे घर के बाहर थे और उनकी जान बच गई, वरना यह हादसा बेहद खतरनाक साबित हो सकता था.