Cardiac Arrest after Hitting Six: खेल के मैदान में अक्सर खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लेकिन कभी-कभी यह खुशी का पल अचानक गम में बदल जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है खेल के मैदान से, जहां क्रिकेट खेल रहे एक बल्लेबाज ने छक्का लगाने के तुरंत बाद दम तोड़ दिया.
छक्का मारते ही पड़ा हार्ट अटैक
जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय टूर्नामेंट का मैच चल रहा था. बैटिंग करने आए खिलाड़ी ने शानदार अंदाज़ में गेंदबाज को छक्का जड़ दिया. शॉट लगाने के बाद वह अपने साथी खिलाड़ी से बातचीत करने लगा. सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन तभी अचानक वह खिलाड़ी मैदान पर गिर पड़ा. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए.
मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत उसे उठाने की कोशिश की और पानी पिलाया. लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. मैदान पर ही उसे सीपीआर देने की कोशिश की गई और तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि खिलाड़ी को हार्ट अटैक आया था और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
हादसे से पूरे इलाके में शोक की दौड़ी लहर
इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. मैच देखने आए दर्शक और साथी खिलाड़ी गमगीन हो गए. लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि जो खिलाड़ी अभी कुछ सेकंड पहले छक्का लगाकर सबका दिल जीत रहा था, वह अब इस दुनिया में नहीं रहा.
डॉक्टरों का कहना है कि खेल के दौरान अचानक हार्ट अटैक की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं. ज़्यादातर मामलों में खिलाड़ी को अपनी सेहत की पूरी जानकारी नहीं होती. ऐसे हादसे हमें यह सिखाते हैं कि खेल शुरू करने से पहले मेडिकल चेकअप और फिटनेस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.