Road Accident: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने लोगों को हैरान और गुस्से से भर दिया है. घटना में एक कार चालक ने सड़क किनारे सो रहे एक शख्स को बेरहमी से कुचल दिया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
दो से तीन बार गाड़ी शख्स पर चढ़ाई
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक कार चालक अपनी गाड़ी लेकर गली में प्रवेश करता है. उसी गली के किनारे एक शख्स थककर सो रहा होता है. कार चालक सीधे अपनी गाड़ी उस सो रहे व्यक्ति के ऊपर चढ़ा देता है. इतना ही नहीं, उसने एक बार नहीं बल्कि दो से तीन बार गाड़ी उसी पर चढ़ाई. यह नजारा देखकर लोग सन्न रह गए.
घटना के दौरान बाहर खड़ा एक युवक तुरंत हरकत में आया और कार चालक को रोकने की कोशिश की. अगर समय रहते वह युवक बीच में नहीं आता तो शायद स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी. फिलहाल, घायल शख्स की स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि उसे गंभीर चोटें आई होंगी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे अमानवीय और शर्मनाक बताया है. यूजर्स का कहना है कि किसी भी हाल में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती.
पुलिस ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कार चालक की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी घटना की जांच की जा रही है और दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.