Road Rage: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस वीडियो में बाइक टक्कर की घटना रिकॉर्ड हुई है, जिसे देखकर लोग राहत की सांस ले रहे हैं क्योंकि हादसा बड़ा होते-होते टल गया.
हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि दो बाइकर्स सड़क पर जा रहे थे. इनमें से एक बाइक चालक आगे निकल जाता है, जबकि दूसरा थोड़ा पीछे रह जाता है. तभी आगे जा रहे बाइक चालक के पीछे से एक रैपिडो चालक तेज रफ्तार में पहुंच जाता है. अचानक उसकी बाइक फिसल जाती है और स्लिप हो जाती है. इसके चलते आगे चल रहे बाइक चालक की बाइक भी स्लिप हो जाती है.
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. दोनों बाइक चालक तुरंत उठ खड़े हुए और अपनी-अपनी बाइक संभालने लगे. सड़क पर मौजूद लोग भी पास आ गए. इसी बीच पीछे से एक शख्स आया और बाइकर्स को ही उनकी गलती बताने लगा. उसने न केवल उन्हें टोक दिया बल्कि उनके हेलमेट में लगे कैमरे को बंद करने की धमकी भी दे डाली.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो
वीडियो देखने वाले लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार से चलना हमेशा खतरे को न्योता देता है. वहीं कुछ लोगों ने इस बात की सराहना की कि दोनों बाइकर्स ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से किसी बड़े नुकसान से बचाव हो गया.
यह घटना याद दिलाती है कि सड़क पर सतर्कता और ट्रैफिक नियमों का पालन करना कितना जरूरी है. थोड़ी सी लापरवाही न केवल खुद की बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकती है. साथ ही, हेलमेट पहनना और सुरक्षित दूरी बनाए रखना हर बाइक सवार के लिए अनिवार्य होना चाहिए.