ओडिशा में बुधवार को चक्रवात यास के दौरान तेज हवाओं और बाहर की स्थिति को नक्षत्र न्यूज का रिपोर्टर कवर कर रहा था, तभी उसने सड़क पर घूम रहे शख्स से पूछा कि वो तूफान के बीच घर से क्यों निकला है इस पर शख्स ने जो जवाब दिया उसने इंटरनेट यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल रिपोर्टर को जवाब देते हुए शख्स ने कहा कि वो रिपोर्टर के लिए घर बाहर निकला है, जिसपर रिपोर्टर ने कहा कि वो न्यूज कवर करने के लिए निकला है तो फिर शख्स ने जवाब दिया कि अगर वो बाहर ना निकलता तो रिपोर्टर किसे कवर करता. इन दोनों की बातचीत का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं सीनियर आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा ने इस खबर की क्लिपिंग को ट्विटर पर शेयर किया और साथ ही  कैप्शन में लिखा है कि 'ऐसे दयालु इंसान, मानवता के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं'.


रिपोर्टर और आदमी की बातचीत


रिपोर्टर ने यास चक्रवात के दौरान सड़क पर घूम रहे शख्स से पूछा 'इतने तूफान के बीच घर से क्यों निकले? तो आदमी ने जवाब दिया कि 'अरे आप तो निकले हैं ना, आप निकले हैं इसलिए हम निकले. इस पर रिपोर्टर ने कहा 'हम लोग तो खबर दिखा रहे हैं ना. तो आगे उस आदमी ने कहा कि 'हम नहीं निकलते तो आप किसको दिखाते?



वायरल हुआ वीडियो


इस वायरल वीडियो को अब तक 77,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. बतादें कि चक्रवात यास ने 26 मई को ओडिशा में दस्तक दी और ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर तेज हवाओं और भारी बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया. वायरल हुए वीडियो में पेड़ हवा चलने की वजह से गिरते दिख रहे हैं. वहीं 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में चलती नजर आ रही हैं.


इसे भी पढ़ेंः


चक्रवात 'यास' से बर्बादी: जानिए- कहां क्या-क्या नुकसान हुआ, कितनी जिंदगियां हमेशा के लिए खामोश हो गईं


Cyclone Yaas की वजह से Bihar-Jharkhand में जोरदार बारिश, घरों में घुसा पानी