इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है ये वीडियो कैलिफोर्निया का है, जहां एक डरा देने वाली घटना घटी थी. दरअसल कैलिफोर्निया में रहने वाले एक परिवार के घर के पीछे के हिस्से में भालू अपने शावकों के साथ घुसने की कोशिश करता है,उस समय परिवार के अन्य लोग और उनके पालतू कुत्ते भी वहीं मौजूद थे, तब भालू को देख कुत्ता भौंकने लगता है, जिसके बाद भालू एक कुत्ते पर हमला करने ही वाला होता है कि एक 17 साल की लड़की जिसका नाम हैली है, भालू को जोर से धक्का मारती है और उसे झाड़ियों पर धकेल देती है. इस वीडियो को देख कर कई यूजर्स हैरान रह गए क्योंकि भालू जैसे जानवर के कोई करीब भी नहीं जाता है, लेकिन इस लड़की ने बहादुरी के साथ भालू का सामना किया और अपने कुत्ते वेलेंटीना की जान बचाई है. हैली ने कहा कि 'मैने भालू को देखा, वो मेरे कुत्ते वेलेंटीना को पकड़ रहा था और तब मैं भागी और कुत्ते को बचाया'.

वीडियो को मिले लाखों व्यूज

जानकारी के मुताबिक इस फुटेज को टिक टॉक और इंस्टाग्राम पर हैली की चचेरी बहन ब्रेंडा ने शेयर किया था, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और ये ट्विटर जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बना चुका है.

यूजर्स ने दिए अलग अलग रिएक्शन

इस वीडियो को देख यूजर्स काफी हैरान है और हैली की बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कुत्तों के लिए हैली की प्रतिक्रिया तेज तर्रार थी, लेकिन बहुत खतरनाक थी. वहीं अन्य यूजर्स लोगों से भालू को देख सावधान रहने को कह रहे हैं क्योंकि ऐसे धक्का मारना खतरनाक भी हो सकता है.

इस यूजर ने कठोर लड़की  लिखा

इसे भी पढ़ेंः

Erectile Dysfunction Exercises: एक्टर विद्युत जामवाल ने एक्सरसाइज के जरिए नपुंसकता का इलाज बताया, वीडियो शेयर कर कहा- सेक्सुअल हेल्थ पर खुलकर बात करने की जरुरत

असम में कोविड मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर हमला, 24 आरोपी गिरफ्तार