तरबूज ज्यादातर हर किसी का पसंदीदा फल माना जाता है. इसका स्वाद चखने के लिए लोगों को गर्मी के मौसम का बेसब्री से इंतजार रहता है. मुख्य रूप से तरबूज तेज गर्मी से हमारे शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, जिससे हमारे शरीर में पानी की कमी नहीं रहती है. तरबूज जैसे मौसमी फल न केवल हाइड्रेट करते हैं, बल्कि हमारी स्किन की कोशिकाओं को सूरज से भी बचाते हैं, लेकिन अब इंटरनेट पर तरबूज के साथ एक खास तरह का मस्टर्ड सॉस का कॉम्बिनेशन पेश किया गया है.


दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ब्लॉगर तरबूज को स्लाइस में काटता नजर आ रहा है. फिर वो एक स्लाइस के ऊपर अमेरिकन मस्टर्ड सॉस डालकर खाता है. साथ ही वो वीडियो में कहता है कि 'ये बहुत तीखा है, ये इतना खट्टा है कि तरबूज के मीठे रस के साथ बहुत अच्छी तरह से मेल खा रहा है, मेरा विश्वास करो ये बहुत अच्छा है'.



अमेरिकी सिंगर ने ट्राई किया फूड कॉम्बिनेशन


जानकारी के मुताबिक हाल ही में अमेरिकी सिंगर लिज़ो ने भी फूड कॉम्बिनेशन ट्राई किया और इसे टिकटॉक पर शेयर किया है. उसने तरबूज के टुकड़े पर मस्टर्ड सॉस डाला और उसे खा लिया. जहां खाने के बाद सिंगर ने कंफ्यूजड रिएक्शन दिया है.


कई यूजर्स ने ट्राई किया चैलेंज


ब्लॉगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से बहुत सारे यूजर्स ने उससे प्रभावित होकर इसे एक चैलेंज की तरह लिया है और इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग तरबूज मस्टर्ड चैलेंज को आजमाते नजर आ रहे हैं.



इस यूजर ने भी किया चैलेंज



इसे भी पढ़ेंः


खुद से कोरोना टेस्ट करने वाले डिवाइस CoviFind को ICMR से मिली मंजूरी, जानिए कितनी होगी इसकी कीमत


क्या आप अपनी याद्दाश्त को बढ़ाना चाहते हैं? जानिए ये हैं दिमाग तेज करने वाली डाइट