आज के इस दौर में प्री-वेडिंग शूट का एक अलग ही क्रेज देखा जा रहा है. ज्यादातर कपल आजकल प्री-वेडिंग शूट कराते हैं. प्री-वेडिंग शूट कराने के लिए वो अलग-अलग लोकेशन को चुनते हैं. कोई किले में शूट कराना पसंद करता है तो कोई बीच पर. हालांकि सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ने प्री-वेडिंग शूट के लिए कोई शानदार लोकेशन नहीं, बल्कि जिम का चयन किया है. जी हां जिम, जहां लोग एक्सरसाइज करने के लिए जाते हैं. 


इस स्पेशल प्री-वेडिंग शूट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला साड़ी पहनकर दुल्हन की तरह सजी हुई है. वो दुल्हन की तरह तैयार होकर जिम में अपना प्री-वेडिंग शूट कराने आई है. वीडियो में महिला को डंबल उठाकर एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है. जब महिला एक्सरसाइज कर रही होती है, तब एक फोटोग्राफर उसकी तस्वीर लेता है. जिम में प्री-वेडिंग शूट का नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. अब भला हो भी क्यों न? शायद ही पहले कभी किसी ने इस तरह का प्री-वेडिंग शूट कराया होगा. 


एक्सरसाइज करके करवाया फोटोशूट


जिम में अक्सर एक्सरसाइज करने वालों की ही भीड़ देखी जाती है. लेकिन इस महिला ने तो अपना प्री-वेडिंग शूट भी यहीं करा डाला. जिम में मौजूद लोगों को यकीन नहीं हुआ कि वह अपनी आंखों से यह क्या देख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अलग-अलग जिम इक्विपमेंट के साथ एक्सरसाइज करके अपना फोटोशूट करवा रही है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर महिला ने प्री-वेडिंग शूट के लिए यही लोकेशन क्यों चुनी.



यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स


कई लोगों ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'शादी से पहले भी वार्मअप होता है क्या. घोर कलयुग'. एक दूसरे यूजर ने कहा, 'जब इनकी शादी हो जाएगी तो ये अपने परिवार को अच्छे से खाना बना के नहीं खिला पाएगी. ये कड़वी सच्चाई है'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'सारी दुनिया फेक हो गई है. फेक बाल, मेकअप, फोटोशूट, इससे क्या हासिल होता है?'


ये भी पढ़ें: आगरा में 8 साल के बच्चे को घसीट ले गया तेंदुआ, सामने आया दिल दहलाने वाला VIDEO