सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इन वीडियो में कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कि काफी हैरान करते हैं तो वहीं कुछ वीडियो लोगों को काफी मजेदार भी लगते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो कि काफी फनी नजर आ रहा है.

दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्षी एक दीवार पर बैठा हुआ है. तभी वहां अचानक पीछे से एक हिरण आ जाता है. पक्षी को एकदम भी इस बात की भनक नहीं लगती है कि उसके पीछे हिरण आ चुका है और अब उसके साथ वो हिरण क्या करने वाला है.

दरअसल, पक्षी का मुंह दूसरी तरफ होता है, जिसके कारण वो हिरण को देख नहीं पाता है. हिरण पक्षी के पीछे आता है और पक्षी का पंख अपने मुंह में दबा लेता है. इस बाद पक्षी उड़ने की कोशिश करता है लेकिन उस दौरान पक्षी का पंख हिरण अपने मुंह में ले लेता है और उसे चबा लेता है. इसके बाद भी पक्षी वापस अपनी पहले वाली जगह पर आकर बैठ जाता है.

यहां देखें वीडियो---

इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो पर काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को 52 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:Watch: अलग होने के लंबे समय बाद मिले दो चिंपैंजी भाई! वीडियो ने जीता लोगों का दिलLeopard Attack in Nashik: नासिक के मुंगसरे गांव में घुसा तेंदुआ, पालतू कुत्ते का किया शिकार