नई दिल्लीः भारत में ज्यादातर लोगों के पास अनोखा हुनर छिपा हुआ है. हमारे देश में कुछ लोग रोजमर्रा के कामों के लिए कई तरह के जुगाड़ खोज निकालते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही जुगाड का वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को स्कूटर के साथ जुड़ी हुई ट्रॉली के साथ देखा जा सकता है. जो अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहा है.

दरअसल, बिजनेसमैन हर्ष गोयंका ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक शख्स को एक रिक्शावाले से बात करते देखा जा सकता है. इस वीडियो में सभी लोगों का ध्यान रिक्शावाले के रिक्शे ने अपनी ओर खींचा है. जिसे बेहतरीन जुगाड़ का नमूना कहा जा सकता है.

सोशल मीड़िया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहे हैं. जिसमें कभी बैलगाड़ी पर कार को फिट कर चलाते देखा गया है तो अक्सर लोग अपनी बाइक का मॉडिफिकेशन कराते हैं. वहीं सामने आए वीडियो में रिक्शाचालक कहता है कि उसने इस रिक्शा को स्कूटर के साथ जोड़कर बनारस के एक मिस्त्री से बनवाया है.

रिक्शा चालक ने बताया कि उसकी गाड़ी को चाभी से ऑन करने के बाद किक मार कर स्टार्ट कर सकते हैं. इसके अलावा उसकी गाड़ी में चार गियर के साथ क्लच और एक्सलरेटर की भी सुविधा दी गई है. वहीं उसका रिक्शा 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड पर भी चल सकता है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर काफी रिस्पांस मिल रहे हैं. इसे अभी तक 18 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं एक युजर ने इसे शानदार जुगाड़ बताने के साथ ही कहा है कि अब हमारे देश में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर चिंता का विषय है. दूसरे युजर का कहना है कि हम भारतीय अपने जुगाड़ के लिए ही पहचाने जाते हैं.

इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ हुआ फ्रॉड, इस तरह अकाउंट से निकाले 34000 रुपये

उत्तराखंड त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, 197 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी