Watch Video: शादी से जुड़े कई मजेदार वीडियो आपने देखे होंगे. किसी में दूल्हन की एंट्री दिल जीत लेती है, तो किसी में दूल्हे का अंदाज आपको पसंद आता है. कहीं दोस्तों का प्रैंक लोगों को खूब हंसाता है, तो कभी कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिससे शादी की चर्चा खूब होती है, लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें न तो दूल्हा-दुल्हन फोकस में हैं और न ही उनके दोस्त. इसके बाद भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए आपको भी दिखाते हैं ऐसा क्या खास है इस वीडियो में.


क्या है वीडियो में


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि शादी चल रही है. मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं. आसपास उनके दोस्त और परिवार वाले भी बैठे हैं. पंडितजी शादी की रस्में करा रहे हैं. इस बीच कुछ ऐसा होता है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होती. इसे देखकर हर कोई जोर-जोर से हंसने लगता है. आप भी इसे देखकर शायद ही अपनी हंसी रोक पाएं.






हिंदी वाले मंत्र से जीता सबका दिल


दरअसल रस्म कराते-कराते पंडितजी कहते हैं, 'अब मैं हिंदी वाला मंत्र बोलूंगा'. यह सुनकर सब उनकी तरफ आश्चर्य से देखने लगते हैं. इसके कुछ सेकेंड बाद पंडितजी का हिंदी वाला मंत्र अलग ही कमाल करता है. पंडितजी कोई मंत्र नहीं, बल्कि हिंदी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का गाना 'तुझे देखा तो ये जाना सनम...' गाने लगते हैं. पंडितजी का यह बिंदास अंदाज हर किसी को दंग कर देता है और सभी ठहाके लगाने लगते हैं. मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते.