सोशल मीडिया पर इन दिनों जानवरों से जुड़े वीडियो और तस्वीरें अक्सर दिख जाते हैं. खास तौर पर भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी ट्विटर पर ऐसे कई वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जो जंगलों में रहने वाले प्राणियों के अलग-अलग अंदाज आम लोगों के सामने पेश करते हैं. इन्हें खूब पसंद भी किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो फिलहाल खूब देखा जा रहा है, जिसमें 2 सांपों के बीच में जबरदस्त लड़ाई हो रही है.


आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया. इसमें दो सांप एक-दूसरे से उलझे हुए हैं और अपना रौब जमाने की कोशिश कर रहे हैं. सुशांत नंदा ने साथ ही अपने पोस्ट में बताया है कि ये दोनों ‘रैट स्नेक’ (Rat Snake) हैं.


अपना प्रभुत्व जमाने के लिए लड़ रहे सांप


इस वीडियो में दिख रहा है कि दोनों सांपों के बीच ये जंग पानी में शुरू हुई. दोनों में सांप एक छोटे से नाले में पानी के तेज बहाव के बीच लड़ रहे हैं. यहां से दोनों बाहर छोटे पत्तों के बीच से बाहर आकर लड़ रहे हैं. दोनों एक दूसरे को अपनी जकड़ में लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.






इस वीडियो को अबतक 11 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे री-ट्वीट करने के साथ ही लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.


रैट स्नेक जहरीले सांपों की श्रेणी में नहीं आते और इसलिए आम तौर पर इंसानों को इनसे खतरा नहीं होता. ये सांप ज्यादातर चूहे या ऐसे ही छोटे जानवरों को खाते हैं.


ये भी पढ़ें


3-in-1Review: ‘शकुंतला देवी', रात अकेली है'और ' लूटकेस' किसका पलड़ा इस हफ्ते OTT पर रहा भारी ? l ABP Uncut


फुटपाथ पर रहते हुए मुंबई की अस्मा ने 10th बोर्ड में कमाल कर दिया | ABP Uncut