Premium shoes viral video make you laugh: युवाओं में जूतों को लेकर अलग ही क्रेज है. लोग लाखों रुपये तक एक जोड़ी जूते पर खर्च कर देते हैं. मार्केट में भी जूते के बहुत से डिजाइन मौजूद है. कुछ डिजाइन तो काफी प्रिमियम और लिमिटेड एडिशन हैं. ऐसे ही एक लिमिडेट एडिशन जूते का एक वीडियो हम आपके लिए लाए हैं. जूता इतना लाजवाब और शानदार है कि आप उसकी तारीफ करते नहीं रुकेंगे. इसी के साथ जूते का अनोखा डिजाइन देखकर आपसे हंसी भी नहीं कंट्रोल होगी.
लोगों को खूब चौंका रहा है जूते का यह अनोखा डिजाइनसोशल मीडिया पर जूते के लिमिटेड एडिशन का एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो बेहद खास है. उसमें आपको जूते के अनोखे डिजाइन से लेकर उसकी खासियत व किस खास मौके के लिए वह जूते हैं. इन सभी चीजों की जानकारी मिल जाएगी. इसी के साथ वीडियो के अंत तक पहुंचते पहुंचते आप अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे.
देखे वीडियो:
जूते के स्टाइल के कारण वीडियो हो रहा वायरलवीडियो में युवक द्वारा जूते के बारे में जानकारी दी गई है. वह जूते को पार्टी वियर और काफी महंगा बताता है फिर जूते का डिजाइन दिखाता है. सोशल मीडिया पर जूते का डिजाइन देखकर यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है. दरअसल जूता फटा हुआ होता है और युवक चप्पल के ऊपर जूते का कवर पहने हुए नजर आता है. इस वीडियो को देखकर यूजर भी कमेंट में मजे ले रहे हैं. उन्होंने जूते के दाम जानने की इच्छा जताई है. वहीं कुछ ने हंसने वाला इमोजी शेयर किया है.