Trending Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं, जिसमें वह कुछ अजीब हरकतें करते नजर आते हैं. इसी कड़ी में अब जंगल के राजा यानी कि शेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. आप सोच रहे होंगे जब जंगल के राजा की बात हो रही है तो कोई धमाकेदार वीडियो होगा, लेकिन इस वीडियो में आप देखेंगे कि बड़े-बड़े जानवरों का शिकार करने वाला शेर किस तरीके से एक अन्य जीव से डर गया और दुम दबाकर उसे देखकर भाग गए.

 

गैंडे को देख निकली शेर की हेकड़ी 

ट्विटर पर Nature is Amazing नाम से बने पेज पर जंगल का यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो शेर और आराम से पगडंडी पर आराम फरमाते दिख रहे हैं. इस बीच पीछे से दो गैंडे चलते हुए आ रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि यह गैंडे शेर पर अटैक करने वाले हैं, लेकिन इन दो शेरों ने जैसे ही पीछे पलट कर गैंडों को देखा तो शेर की सारी हेकड़ी निकल गई और वो दुम दबाकर वहां से भाग निकला.

 

राइनो और शेर का एक दूसरा वीडियो 

राइनो और शेर के इसी तरह से कई वीडियो यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर किए है. एक अन्य वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से शेर पीछे से जाकर गैंडे को छेड़ता है, लेकिन जब गैंडा पीछे मुड़कर देखता है तो शेर डर के भाग जाता है.

 




यूजर्स बोले -शेर खान की निकली हेकड़ी 

सोशल मीडिया पर गैंडे और शेर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 7.1 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि राइनो और शेर की लड़ाई में किसकी जीत होगी? तो एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि जंगल का राजा तो मैं हूं. इसी तरह से इस वीडियो के साथ कई लोगों ने राइनो और शेर के अन्य वीडियो भी शेयर किए हैं.

 

यह भी पढ़ें