Viral Video Of Dancing Bride: कहते हैं दुल्हन वही होती है जो पिया के मन को भाए. लेकिन हम जिस दुल्हन को आपसे मिलवाने जा रहे हैं वो सिर्फ पिया के मन को ही नहीं भाई. बल्कि जो भी उसे देखता है बस देखता ही रह जाता है. इस दुल्हन के चेहरे पर खिली मुस्कान, आंखों से छलकती खुशी और इस खुशी में झूमता हुआ डांस देखकर आपका भी दिल हो ही जाएगा, इस चुलबुली सी दुल्हन के साथ झूमने का. 

 

पिया को देख झूमी दुल्हन

इस दुल्हन का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दरवाजे पर बारात पहुंचती है तो वो खुद को रोक नहीं पाती. चेहरे पर मुस्कान सजाए दुल्हन अपने पिया को देख झूमकर डांस करती दिखाई दे रही है. कभी सजन मेरे सतरंगिया गाने पर तो कभी मेरा पिया घर आया ओ रामजी गाने पर. डांस तो इस खूबसूरत दुल्हन का शानदार है ही. लेकिन उससे भी ज्यादा अट्रेक्टिव है दुल्हन की प्यारी स्माइल और शादी की खुशी में डूबी उसकी एनर्जी और अदा जो इंटरनेट यूजर्स को भी खूब भा रही है. इस वीडियो को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट वेडिंग वाइब्स ने भी वीडियो का कैप्शन, 'हैप्पीनेस ऑन हर फेस' ही दिया है.





 

झूम उठे बाराती

दुल्हन की ये खुशी और उमंग देखकर आसपास मौजूद लोग भी खुद को रोक नहीं सके. दुल्हन के हर ठुमके पर बारातियों समेत वहां मौजूद लोग ताली बजाते  साफ सुनाई दे रहे हैं. साथ ही बीच बीच में बीट्स पर सुर मिलाकर दुल्हन की हौसलाअफजाई करते भी सुनाई दिए. इस बीच दूल्हे की भी एक झलक दिखाई दी. जो दुल्हन की इस अदा पर फिदा ही नजर आया.  दूल्हे के आंखों की चमक उसकी खुशी बयां कर रही थी. वायरल हो रहे इस दुल्हन के डांस के वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें