Viral Dance Video: बैंग बैंग गाने पर कई लोगों ने कई तरह की कोरियोग्राफी की है. ऐक्टर ऋतिक रोशन के डांस के तो सभी दिवाने हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें किए गए डांस मूव्स ऋतिक रोशन के डांस मूव्स को टक्कर दे रहे हैं. वीडियो में महिला ने शानदार डांस के साथ अलग तरह के मूव्स दिखाए हैं, जिसे देखकर सभी लोग हैरान हैं.

महिला ने डांस से फ्लोर पर लगाई आगसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आंटी का डांस वीडियो महज कुछ सेकेंड का है. लेकिन उसको देखकर आनंद पूरा आता है. वीडियो की शुरुआत ही बैंग बैंग गाने के साथ होती है. जैसे ही गाना प्ले होता है लाल साड़ी पहने महिला डांस करना शुरू कर देती है. पहले तो वो खड़े होकर नाचती है. जैसे गाना बैंग बैंग शब्द तक पहुंचता है महिला जमीन पर बैठ जाती है और अपने शानदार मूवस दिखाने लगती है. वहां पर खड़े लोग पहले तो महिला के साथ डांस करते हैं और बाद में उसके अलग मूव्स देखकर उसे चीयर करने लगते हैं. महिला का डांस देखकर लोग उसके लिए ताली भी बजाते हैं.

देखें वीडियो:

महिला का डांस में मस्त होना लोगों को आ रहा पसंदवीडियो में साफ नजर आता है कि महिला गाने में खो चुकी है और अपने डांस को मस्त एंजॉय कर रही है. साथ ही जमीन पर बैठकर बैंग बैंग गाने पर अपने शानदार मूव्स भी दिखा रही है. सोशल मीडिया पर लोगों को यह बात खूब पसंद आ रही है. वीडियो को 2 हजार से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है और लोग आंटी के डांस की प्रशंसा भी कर रहे हैं.