Viral Video: सर्दियों में पानी या बर्फ का नाम सुनते से ही कंपकंपी छूट जाती है और लोग पानी से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा है जो इतनी ठंड में भी बर्फीली पहाड़ियों के बीच बर्फीले पानी में ड्राइव लगता नजर आ रहा है. अगर यकीन नहीं आ रहा तो इस वीडियो को देख लीजिए और इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि वाकई यह इंसान है या एनिमल, जो इतनी ठंड में चड्डी पहन कर बर्फ के पानी में ड्राइव लग रहा है.
बर्फीले पहाड़ियों से पानी में लगा दी डाइव
ट्विटर (X) पर @Enezator नाम से बने हैंडल पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने केवल ब्लैक कलर की अंडरवियर पहनी है और उसके अलावा उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है. इतना ही नहीं इस शख्स ने हाथों में दो बड़ी-बड़ी कुल्हाड़ी ली है. वीडियो में यह शख्स काफी एग्रेसिव लग रहा है और चीखें मार रहा है, इसके बाद इस शख्स ने काफी ऊंचाई से बर्फीले पहाड़ से नीचे पानी में छलांग लगा दी.
ट्विटर पर बर्फीले पहाड़ियों से बर्फीले पानी में छलांग लगाते इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 45 लाख से ज्यादा व्यूज इस वीडियो को मिल चुके हैं. इसपर नेटीजंस भी ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इस शख्स के हैरतअंगेज कारनामे की तारीफ कर रहा है, तो एक यूजर ने हैरान होकर पूछा कि क्या यह आदमी हकीकत में मौजूद है? तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही खतरनाक काम है. एक यूजर ने लिखा कि इसकी छलांग कमाल की है, इसी तरह से कई यूजर्स इस शख्स की डेरिंग की तारीफ कर रहे हैं, तो कई कह रहे हैं कि ठंड में ऐसे भला जान जोखिम में कौन डालता है.
यह भी पढ़ें