Chori Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता. सोशल मीडिया पर वैसे तो कोई ना कोई वीडियो रोजाना वायरल होते हैं, लेकिन इस एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस ओर सबका ध्यान गया है. इस वीडियो में बैंक आया ग्राहक बड़ी आसानी से आईफोन पार करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस सीसीटीवी वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर अपना रिएक्शन भी दिया है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर ग्राहक बनकर बैंक आता है. वो टेबल पर फॉर्म भरने के लिए बैठता है. इसके बाद मौका मिलते ही सेकेंड्स में आईफोन पार कर देता है. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब ऑनलाइन सामने आया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन लिखा, "सुबह एक आदमी बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए आया। उसने अपना अकाउंट भी नहीं खुलवाया और एक बैंक कर्मचारी का iPhone 13 चोरी कर लिया." इस वीडियो पर को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.






 


पोस्ट कई यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया


वायरल हो रही इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यकीन करना मुश्किल है." एक और यूजर ने लिखा, "क्या ये चोर पकड़ा गया?" वहीं, एक यूजर ने लिखा, "आईफोन पर दिल आ गया होगा." इस पोस्ट पर और भी मजेदार रिएक्शन आए हैं.


ये भी पढ़ें-


Viral: चेन्नई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में 3 साल के बच्चे को पैरेंट्स से दूर मिली जगह, IndiGo ने दिया जवाब